

आईपीएल 11 के 9वें मैच में मुंबई में आकाश अंबानी अपनी मंगेतर श्र्लोका मेहता के साथ देखे गए। दोनों साथ मिलकर अपनी टीम को चीयर करते नजर दिखे। लेकिन इस दौरान आकाश कुछ टेंशन में जरूर दिखाई दिए। इस मैच में दिल्ली ने मुंबई को हराकर जीत लिया। आपको बता दें कि दोनों ही परिवार एक-दूसरे को वर्षों से जानते हैं। आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है।
श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल पढ़ाई के बाद 2009 में न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए चली गईं थी। इसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया। श्लोका मेहता रोज ब्लू डायमंड कंपनी के मालिक रसैल मेहता की छोटी बेटी हैं। श्लोका और आकाश दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं।
श्लोका का जन्म 11 जुलाई 1990 को मुंबई में हुआ। बचपन से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रहने वाली श्लोका ने 12वीं तक लगातार 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है। उन्होंने अपनी ग्रेज्युएशन ‘न्यू जर्सी’ से की है। फिलहाल श्लोका रोज ब्लू डायमंड की डायरेक्टर हैं, साथ ही वो कनेक्ट फॉर एनजीओ की सह-संस्थापक भी हैं। आकाश और श्लोका की शादी इसी साल दिसंबर में 8 से 12 तारीख के बीच मुंबई के ओबेरॉय होटल में हो सकती है।