अक्षय कुमार अपनी आगामी मूवी ‘पैडमैन’ को लेकर बेहद उत्साहित


एक्टर अक्षय कुमार अपनी आगामी मूवी ‘पैडमैन’ को लेकर बेहद उत्साहित है| फिल्म के मेकर्स ने मूवी का दूसरा पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है| पोस्टर में खिलाडी अक्षय कुमार अपने हाथों में कॉटन पकड़े हुए स्माइल करते हुए दिख रहे है| यह पोस्टर ‘सुपरहीरो है ये पगला’ टैगलाइन के साथ रिलीज़ किया गया है| ये पोस्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है|

‘पैडमैन’ फिल्म अरुणाचलम मुरुगनंथम की लाइफ पर आधारित है जिसने कम कीमत में सैनिटरी नैपकिन का उत्पादन किया था| ये फिल्म आर बाल्‍की द्वारा डायरेक्ट की जा रही है| इसे ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बनाया जा रहा है|

ट्विंकल खन्ना को ये फिल्म बनाने का विचार तब आया जब उन्हें अरुणाचलम की स्टोरी के बारे में पता चला| फिर उन्होंने सैनिटरी मैन की स्टोरी पर वर्क करना प्रारंभ कर दिया|

इससे पहले फिल्ममेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था जिसमे अक्षय कुमार रुई पर खड़े हुए दिखाई दे रहे थे| पोस्टर में फिल्म की रिलीज़ डेट भी लिखी हुई थी| साथ ही पोस्टर में ‘सुपरहीरो है ये पगला’ टैगलाइन दी गई थी|

फिल्म ‘पैडमैन’ 26 जनवरी अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी| इसके अलावा अक्षय कुमार फिल्म ‘2.0’ में नज़र आने वाले है| इसमें रजनीकांत भी मुख्य किरदार में है|