

अक्षय कुमार आजकल तेज़ी से अपनी अगली फिल्म केसरी की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अक्षय फैन्स के लिए आज की शाम एक बुरी खबर लेकर आई।
दरअसल, फिल्म की शूटिंग वई में चल रही है और 10 दिन में शूटिंग पूरी होने वाली थी। लेकिन आज शाम सेट पर भयंकर आग लगी और काफी नुकसान हुआ है। लगभग पूरा सेट जलकर खाक हो चुका है।
हालांकि अक्षय को कोई नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि वो अपनी शूटिंग निपटाकर जा चुके थे लेकिन बाकी का क्रू अभी भी सेट पर था। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के क्लाईमैक्स की शूटिंग चल रही है।
इस समय फिल्म में युद्ध के सीन चल रहे हैं जहां बम विस्फोट वगैरह भी होते हैं। ऐसे ही एक विस्फोट के दौरान ये हादसा हो गया। ये धमाका काफी बड़ा था और आग चारों ओर फैल गई।
इस पीरियड ड्रामा का पूरा सेट जलकर खाक हो गया है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। हालांकि फिल्म की शूटिंग अब नया सेट तैयार होने तक लटक गई है।