

निर्देशक इंद्र कुमार जल्द नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं| जी हां, यह फिल्म सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट होगा| वर्ष 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था| वहीं, इसके दूसरे पार्ट ने काफी अच्छा बिज़नेस कमाया था|
‘फिर हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट की जानकारी निर्देशक इंद्र कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर कर के दी है, “अब अगली फिल्म हेरा फेरी 3. ये बड़े अभिनेताओं के साथ फन प्रोजेक्ट साबित होने वाला है. इसके साथ ही इंद्र ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी टैग किया’.
सूत्रों के अनुसार, फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड किरदार निभाएंगे| इस मूवी की शूटिंग इस साल दिसंबर में प्रारंभ हो जाएगी| सिनेमाघरों में यह फिल्म अगले साल दस्तक देगी|
बता दें, ‘फिर हेरा फेरी’ के पहले पार्ट को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था| वहीं, इसका दूसरा पार्ट नीरज वोरा द्वारा निर्देशित था| अब फिर एक बार तीसरे पार्ट में अक्षय, सुनील और परेश रावल की तिगड़ी को देखना काफी दिलचस्प होगा|