

बैसाखी के पावन पर्व के साथ ही खर मास की समाप्ति हो गई है व शुभ कार्यों के लिए उचित समय आ गया है. हालाकि लोग गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में शादी व गृह प्रवेश जैसे आयोजन करने में ज्यादा सुविधा का अनुभव करते हैं, परंतु पंडित दीपक पांडे के अनुसार इस बार सर्दियों में शुभ तिथियां बहुत ज्यादा कम है इसलिए बेहतर होगा कि इन तारीखों का ही फायदाउठाया जाए. आइये जाने अप्रैल से लेकर जून तक कौन सी हैं शुभ तिथियां जिनमें गृहप्रवेश व शादी काम किये जा सकते हैं. इस समय सूर्य मेष राशि में हैं जब वे धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो शुभ काम नहीं किये जाते हैं
शुभ तिथियां
इस अवधि में शादी योग्य शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं . अप्रैल- 18, 20, 27, 29, 30, मई- 11 एवम् 12, जून 6, 10, 21, व 25 . वहीं गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं अप्रैल- 26, 27, 28, मई- 11 एवम् 12 व जून- 20, 22 और 25 . गृह प्रवेश के लिए जुलाई एवम् अगस्त में भी कुछ अच्छे मुहूर्त हैं जैसे जुलाई में 28 व 30 जबकि अगस्त में 6, 8, 15, 16, 23, 24 व 25 तारीख को गृह प्रवेश किया जा सकता है .