हॉरर फिल्मों से पूरी तरह डरती है आलिया भट्ट


दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म में किसी भी तरह काम नहीं करना चाहती हैं। आलिया ने यह बताया है कि वह हॉरर फिल्मों से पूरी तरह डरती है। और यही कारण है कि वो हॉरर फिल्मों में कभी भी काम नहीं करना चाहती।

आलिया भट्ट ने कहा कि जिन फिल्मों को वह देखेंगी ही नहीं, उन फिल्मों में आखिर काम ही क्यों करना। आलिया का यह भी मानना है कि लोगों को पूरी तरह डराकर उनका एंटरटेनमेंट करने की आवश्यकता क्या है जबकि उन्हें और भी जॉनर दिखाकर अवश्य ही एंटरटेन किया जा सकता है।

विदित है कि आलिया भट्ट की फिल्में ज्यादातर रोमांटिक कॉमेडी रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’,’डियर ज़िन्दगी और’हाईवे’ जैसी फिल्में भी की हैं। आपको बता दे की आलिया भट्ट की अगली फिल्म ‘राजी’ है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलर कर रही हैं। यह थ्रिलर और पीरियड फिल्म है। फिल्म का निर्माण मशहूर निर्देशक करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म की अभी हाल ही में शूटिंग पूरी कर ली गई है।