आलिया का अगला प्रोजेक्ट होगा म्यूजिकल ड्रामा


बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के साथ किया था. यह फिल्म करण जौहर के द्वारा डायरेक्ट की गई थी जिसे लोगों ने बहुत सराहा भी था. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में की जैसे ‘2 स्टेट्स’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘हाईवे’ आदि. 2016 में आई उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए उन्हें फिल्म फेयर फॉर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी मिल चुका है. इसी साल आलिया ने 3 फ़िल्में एक साथ की थी जिसमें ‘डियर ज़िन्दगी’ और ‘कपूर एंड संस’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

खबरें आ रही हैं कि आलिया फिल्म ‘गली बॉय’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘कलंक’ और ‘राज़ी’ में काम कर रही हैं. फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म ‘कलंक’ का भी एक शेड्यूल पूरा हो गया है. बताया जा रहा कि आलिया को एक और फिल्म का ऑफर आया है. यह ऑफर अश्विनी अय्यर तिवारी की तरफ से आया है. यह फिल्म म्यूजिकल ड्रामा होगी जिसमें आलिया मुख्य किरदार निभा सकती हैं.