आलिया का जादू चला, फिल्म 50 करोड़ तक पहुंची


आलिया भट्ट अब बॉलीवुड के उन शामिल हो गई हैं जो कि अपने बूते फिल्म हिट करवा सकती हैं। फिल्म राजी में जासूस के तौर पर आलिया दर्शकों का दिल जीत रही हैं। आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राज़ी ने अपनी रिलीज़ के पांचवे दिन यानि मंगलवार को छह करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया। मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को चौथे दिन छह करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था। यानि स्पष्ट है कि बॉक्स ऑफ़िस पर इस फिल्म का भविष्य काफ़ी उज्जवल है। राज़ी ने सात करोड़ 53 लाख से ओपनिंग ली थी और अब तक फिल्म ने 45 करोड़ 34 लाख रूपये का कनेक्शन कर लिया है। सबसे बड़ी बात कि फिल्म को देश के सभी इलाकों में पसंद किया जा रहा है और माउथ पब्लिसिटी के चलते दर्शक सिनेमाघरों में जा रहे हैं।