

गुरूवार का दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती का माना जाता हैं। इस दिन कुछ ऐसे उपाये भी होते है जिन्हे करने से आपको जल्द ही मनचाहा फल की प्राप्ति होती हैं। तो आइए हम आपको बताते है वो उपायों।
गुरुवार को पीपल या केले के पेड़ के 108 बार चक्कर लगाए। इस दिन पीपल, केले के पेड़ को पानी चढ़ाये। जो लोग जल्द ही शादी करना चाहते हैं उन्हें दो आटे पेड पर थोड़ी मात्रा में हल्दी डालकर गाय को हर गुरुवार को खाना खिलाना चाहिए। गुड़ और दाल भी गाय को खिलाई जानी चाहिए।
गुरुवार के दिन भगवान शिव और पार्वती की प्रार्थना करें। गुरुवार को कच्चे दूध, बिल्व पेट्रा, चावल, कुमकुम की पेशकश करें। जिस पानी से स्नान कर रहे है उसमें एक चुटकी हल्दी मिला कर फिर नहाये।
अपने आहार में केसर का उपयोग करें। आपके विवाह के मुद्दों का हल हो जाएगा। प्रत्येक गुरुवार को शिवलिंग पर दाल चढ़ाये। शिवलिंग की प्रार्थना करते हैं समय ओम नमः मंत्र का जाप जरूर करें।