

जयपुर । राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्त सेवाओं, कार्यालयों एवं उसके कार्यकलापों से सम्बद्ध समस्त सेवाओं को 17 दिसम्बर, 2017 से आगामी 3 माह तक आवश्यक सेवा घोषित किया है।
आदेश के अनुसार राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्त सेवाओं, कार्यालयों एवं उसके कार्यकलापों से सम्बन्धित समस्त सेवाओं में सामूहिक अवकाश लेने, हड़ताल पर जाने या अन्य प्रकार से सेवाओं के प्रदाय में व्यवधान किये जाने को 17 दिसम्बर, 2017 से आगे बढ़ाकर आगामी 3 माह तक के लिए प्रतिषेद किया है।
चिकित्सकों द्वारा सामूहिक अवकाश, हड़ताल व अन्य प्रकार से सेवाओं के प्रदाय नहीं किये जाने से इन सेवाओं के अनुरक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जिसके परिणामस्वरूप जन समुदाय को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।