सरकार की सभी विकास और कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए : सुशील मोदी


बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि केंद्र और राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की सभी विकास और कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए ही बनाई गई हैं। सुशील मोदी ने यहां आनन्द भूषण पांडेय सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी और राज्य की भाजपा-जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की सरकार पूरी तरह से गरीब, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और समाज के कमजोर वर्गों के लिए समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की सभी विकास और कल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में गांव और गरीब हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष 31 दिसंबर तक बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी।

राज्यवासियों के लिए लालटेन अब बीते जमाने की बात है। उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र के 212 गांवों के साथ ही रोहतास जिले के अघौरा पहाड़ तक सरकार सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाने में सफल रही है जबकि यहां आजादी के बाद से लेकर आज तक बिजली उपलब्ध नहीं हो सकी थी।