घर के दक्षिण पश्चिम कोना को हमेशा रखें सजा कर


हम सभी घर बनाते समय घर के आकार, अनुपात, दिशा तथा आसपास के वातावरण में पर्यावरण के साथ सामंजस्य बनाया रखना चाहते है। लेकिन कई कोशिश करने के बाद भी कुछ ना कुछ कमी रह जाती है तो घर में कोई ना दोष आ जाता है। घर के इन दोष को किसी तोड़-फोड़ के बिना कुछ आसान उपायों से दूर किया जा सकता है। इस लेख में इस बारे में बात करेंगे-

  • घर में कोई भी वस्तु को सिंगल ना रखें जैसे फर्नीचर, तस्वीर, मूर्ति आदि, हर वस्तु को जोड़े में रखें।
  • घर के दक्षिण पश्चिम कोना को प्यार का हिस्सा माना जाता है इसलिये इसे सुंदर बना कर रखें।
  • घर के उत्तर-पश्चिम दिशा लड़कियों से जुड़े सभी काम के लिये शुभ माना जाता है। इसलिये घर की लडकियों को ये स्थान रखें।
  • घर के मध्य भाग को खाली रखें। जिससे जीवन में तरक्की का स्थान बना रहेंगा।
  • घर में कपड़े और जूते दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें। पूरे घर में फैलाकर ना रखें।
  • घर में आईनें को उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाएं।
  • घर में कोशिश करें की काले रंग का प्रयोग कम से कम हो।