‘हमेशा से रणबीर के साथ काम करना चाहती थी’ : आलिया


बॉलीवुड की सबसे युवा एक्ट्रेस आलिया भट्ट और बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों बाद से ही रणबीर और आलिया के लिंकअप की ख़बरें सुनने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि दोनों की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ गई है. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है.

आलिया से रणबीर के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘वो शुरू से रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती थीं. रणबीर जिस तरह अपने किरदार में घुस जाते हैं वो वाकई काबिले तारीफ है’. आलिया काफी समय से इंतज़ार में थीं कि वो रणबीर के साथ काम कर सकें. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म का पहला शेड्यूल काफी लम्बा था लेकिन जब आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ काम करते हैं तो आपको ज्यादा काम का अंदाजा नहीं होता है.’ उन्होंने यह भी बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म आज तक बॉलीवुड में नहीं बनी है. वो ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि दर्शक इस फिल्म को देखकर किस तरह का रिएक्शन देंगे.’ आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘एक समय पर उन्हें रणबीर कपूर पर क्रश था’.