अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले पर किया फैंस के लिए डांस


अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को दर्शकों ने ही नहीं बल्कि समीक्षकों ने भी खूब पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है । फिल्म में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर भी हैं । अमिताभ फिल्म में 102 साल के पिता और ऋषि उनके 75 साल के बेटे का रोल निभा रहे हैं । इस रविवार जब अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ के बाहर उनके फैंस इकट्ठा हुए तो उन्होंने ‘102 नॉट आउट’ को प्रमोट किया । बता दें कि सालों से हर रविवार को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर फैंस आते हैं और बिग बी उनसे मिलते हैं । इस बार जब बिग बी फैंस से मिले तो अपनी फिल्म के गाने ‘बडुंबा’ पर जमकर डांस किया । पहली बार अमिताभ बच्चन को इस तरह से डांस करते हुए देखा गया । बिग बी को देख उनके फैंस काफी उत्साहित हो रहे थे ।