अमिताभ को समझ नहीं आई ‘एवेंजर्स’, ट्विटर पर लिखा


हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. लेकिन अमिताभ बच्चन को ये फिल्म समझ नहीं आई. अब ऐसे में लोगों ने ट्विटर पर उनकी काफी खिल्ली उड़ाई.

शनिवार रात अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, “अच्छा भाई साहेब, बुरा ना मानना, एक पिक्चर देखने गए, ‘AVENGERS’ लेकिन कुछ समझ में नहीं आया कि फिल्म में हो क्या रहा है.”

बिग बी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्‍हें तरह-तरह की सलाह देना शुरू कर दी. किसी ने कहा कि पहले उन्हें हॉलीवुड की दूसरी फिल्में देखनी चाहिए, तो कुछ ने अभिषेक की फिल्मों पर तंज सकते हुए कहा कि उन लोगों को जूनियर बच्चन की फिल्में भी समझ नहीं आई थीं.

एक ट्विटरवासी ने कहा, “सर, फिल्म को समझने के लिए आपको पहले दो पार्ट देखने चाहिए. एक बार ईप समझ जाओगे, तो आप फिल्म की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे. मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई.”

कुछ लोगों ने अमिताभ को हॉलीवुड की दूसरी फिल्में देखने की सलाह दी. कुछ लोगों ने तो अमिताभ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 102 नॉट आउट को निशाने पर ले लिया. कहा- एवेंजर्स के मुकाबले उनकी फिल्म 102 नॉट आउट एक फीसदी भी बिजनेस नहीं कर पाई. एक ने तो हद कर दी, जब अमिताभ से पूछा, “सर, हिंदी में ही देख लेते. वैसे लाल बादशाह समझ आई थी क्या?”