

अनन्या पांडे ने अपनी डिजिटल सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी के तहत गुरूवार को लखनऊ में अपने सो पॉजिटिव कैंपेन का आगाज किया। वहां उन्होंने लखनऊ के जानेमाने कॉलेज इसाबेला थेबर्न कॉलेज में हजारों कॉलेज स्टूडेंट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा- ‘सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां मुझे बहुत प्यार मिलता है। मैं अपनी रियल दुनिया इसके जरिए दिखाना चाहती हूं और मैं चाहती हूं कि वो मेरे अनफिल्टर्ड वर्जन को देखें। मैं नहीं चाहती कि आप में से कोई भी यह महसूस करे कि हमें सोशल मीडिया पर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें ट्रोल किया जाएगा। हां वहां अपनी प्राइवेसी जरूर बनाए रखनी चाहिए। अकाउंट सेफ्टी भी जरूरी है।’
ट्रोलर को डील करने के बताए तरीके
आगे अनन्या कहती हैं- ‘पहले मेरा प्राइवेट अकाउंट था लेकिन अब चूंकि मैं यह काम कर रही हूं और मैं आप सभी से जुड़ना चाहती हूं, इसीलिए मैंने इसे पब्लिक कर दिया है। ऐसे में बस यह सुनिश्चित करें कि आप अपनी लोकेशन्स के बारे में बेहद प्राइवेट रहें। आप लोगों को नए अकाउंट बनाने से रोक नहीं सकते हैं। ज्यादातर समय आप बस उन्हें अनदेखा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को ब्लॉक कर देना ही उनके खिलाफ एक्शन लेना है। लेकिन ब्लॉक करने से बेहतर है कि आप उन्हें अनदेखा करें, वो भी तंग आ जाएंगे और आपको परेशान करना बंद कर देंगे।’
व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकाल कैंपेन के प्रचार में पहुंचीं अनन्या
सो पॉजिटिव कैंपेन को लेकर उन्होंने कहा कि ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इससे मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही है मैं उससे बेहद खुश हूं। वो अपने कैंपेन के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। इस कैंपेन के तहत वो सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग और बुलिंग को सकारात्मक व्यवहार से हराना चाहती हैं। इस वक्त अनन्या अपनी दूसरी फिल्म पति, पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अलावा भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे।