

जयपुर। आंध्रप्रदेश सरकार राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन पेंशन पोर्टल की खूबियों को अपनायेगा। शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के राजामुन्दरी जिले के नगर निगम आयुक्त श्री विजय रामा राजू वी. ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में पेंशनरों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन से प्रतिमाह किये जाने वाले भुगतान प्रक्रिया के लिए उपयोग में लिए जा रहे पेंशन पोर्टल के प्रजेंटेशन को देखा।
उन्होंने पेंशन पोर्टल की खूबियों को समझते हुए आंध्रप्रदेश में इसे लागू करने के लिए उत्साह दिखाया। पेंशन पोर्टल का प्रेजेंटेशन एन. आई. सी. के तकनीकी निदेशक श्री आई डी वरयानी, श्री शेखर शुक्ला एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के एसीपी श्री मुकेश अरोड़ा, एसीपी श्री एच.आर. सिंह व प्रोग्रामर श्री तपेश कश्यप ने दिया।
इससे पूर्व आंध्र प्रदेश के आयुक्त ने विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा से मुलाकात कर, राजस्थान में पात्रताधारी पेंशनधारियों को किये जा रहे पेंशन भुगतान एवं आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी ली। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 63 लाख विधवा, विशेष योग्यजन, परित्यक्ता, वृद्धावस्था आदि लोगों को पेंशन दी जा रही है, जो देश में सर्वाधिक है। इसमें से 96 प्रतिशत पेंशनरों को प्रतिमाह भुगतान उनके बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा है।
दिसम्बर में आंध्रप्रदेश जाएगी राजस्थान की टीम
पेंशन पोर्टल का प्रेजेंटेशन देने के लिए राजस्थान से सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अधिकारी एवं एन.आई.सी. के अधिकारियों की टीम 8-9 दिसम्बर, 2017 को हैदराबाद, आंध्रप्रदेश जायेगी।
इस दौरान कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किये जाने वाले पुरस्कारों के लिए पेंशन पोर्टल के प्रभाव पर विचार किया जायेगा।