जार के प्रदेश कार्यकारिणी में रिक्त पदों पर नियुक्ति की घोषणा


देवली। जर्नलिज्म एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तथा देवली पत्रकार संघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बीसलपुर सर्किट हाउस देवली मे संपन्न हुआ। जिसमे  मुख्य अतिथी ललित षर्मा,पूर्व राश्ट्रीय संगठन सचिव ,राधारमन षर्मा प्रदेषमहा मंत्री रहे।  राजस्थान पत्रकार संघ जार के अध्यक्ष  नीरज गुप्ता कहा की कहां की पत्रकारों को सच्चाई के साथ जनता के हित से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए और निडरता से पत्रकारिता करनी चाहिए ने प्रदेश भर से आए पत्रकार ने भाग लिया कार्यक्रम में पधारे सभी सभी अतिथियों के पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  जार के प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार करनानी, भगवान सहाय शर्मा जिला अध्यक्ष टोंक ,लियाकत अली जिला महामंत्री टोंक,देवली उपखण्ड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, लोकेंद्र चैधरी महामंत्री देवली, सहित प्रदेश भर के जार के पदाधिकारी एवं सदस्य ने बैठक में हिस्सा लिया।

जार के प्रदेश कार्यकारिणी में रिक्त पदों पर नियुक्ति की घोषणा
जार प्रदेश सचिव पद पर सुरेश जैन
कार्यकारिणी सदस्य
राजेन्द्र पटवारी नागौर
भूपेंद्र सोनी जयपुर
रामदेव उपाध्याय जयपुर
लोकेश शर्मा चित्तोड़
रेनू शर्मा जयपुर
चंद्र प्रकाश शर्मा कोटा
महेश कुमावत निम्बाहेड़ा
रुचि अग्रवाल जयपुर
सुभाष शर्मा जयपुर
मुकेश चौधरी जयपुर संभागीय सचिव जयपुर
अनिल शाक्य प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गंगानगर