

इन दिनों फिल्म ‘संजू’ काफी चर्चा में है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर को भी ‘संजू’ के लुक के लिए काफी तारीफे बटोरने को मिल रही है. बता दें कि यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. होगी. वहीं रणबीर कपूर ने संजय दत्त के बोलने की स्टाइल से लेकर उनकी चलने की स्टाइल तक अपनाई है.
हाल ही में फिल्म ‘संजू’ का नया पोस्टर सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर 90 के दशक के संजय दत्त की तरह नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि अनादर वन ऑफ़ रणबीर एज संजू इन 90’s. कमिंग अप टूमोरो. फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने यह खुलासा किया है कि वो हर दिन फिल्म का कोई पोस्टर रिलीज़ करेंगे या फिर रणबीर कपूर का एक नया लुक शेयर करेंगे. इससे ये साफ़ पता चलता है की रणबीर कपूर इस फिल्म में संजय दत्त के अलग अलग अवतार में नज़र आने वाले हैं.