

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली का प्यार किसी से छुपा हुआ नहीं है, चाहे विराट कही मैच खेलने गए हो या फिर अनुष्का कही फिल्म की शूटिंग कर रही हो ये एक दूसरे से मिलने के लिए विदेश तक चले जाते है।
अब इन दोनों की सगाई को लेकर भी चर्चा जोरों पर है सुनने में तो यह भी आ रहा है की ये दोनों दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शादी कर सकते है। पिछले काफी समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि विराट और अनुष्का शादी के बंधन में बंध सकते है। उनकी शादी भारत में नहीं बल्कि विदेश में हो सकती हैै।
विराट कोहली 7 दिसंबर को इटली जा रहे हैं, हालांकि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने इन शादी की खबरों को गलत बताया है। वहीं विराट की तरफ से इस बात पर कोई जवाब सामने नहीं आया है। खबरों की माने तो 9,10, 11 या 12 दिसंबर के बीच सगाई और शादी दोनों की रस्में अदा की जा सकती है। बताया तो ये भी जा रहा है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के परिवार के सदस्यों के इटली की टिकट भी बुक हो चुकी है।
हालांकि सूत्रों का ये भी कहना है कि मुंबई में 21 दिसंबर को एक भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमे दोस्तों और शुभचिंतकों को न्योता भेजा जा रहा है।