सरकारी कर्मचारियों की जवाबदेही तय करेगा एप


जयपुर। हरियाणा के रादोर, यमुनानगर स्थित जेएमआईटी से आए गौरव, मोहित, कुलविंदर और गौरव हेकाथॉन को लेकर बहुत रोमांचित नजर आए। टीम लीडर गौरव ने बताया कि वे एक ऎसा सॉफ्टवेयर बना रहे हैेंं जो दफ्तरों में सरकारी कर्मचारियों की जवाबदेही तय करेगा। आम आदमी देख सकेगा कि उसके प्रकरण के संबंध में क्या कार्यवाही की गई है और अभी क्या चल रहा है। किसी भी सरकारी काम के लिए तय समयावधि में काम नहीं होने पर बताएगा कि किस व्यक्ति की लापरवाही के कारण काम अटका। इस सॉफ्टवेयर में विभाग और आमजन के लिए अलग-अलग पासवर्ड, लॉगिन रहेंगे जिसके माध्यम से वे इस पर काम कर सकेंगे।