

बॉल टैंपरिंग विवाद में एक साल के लिए बैन होने के बाद मीडिया के सामने आए स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोए। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा- अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने सम्मान महसूस किया है। क्रिकेट मेरी जिंदगी रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह फिर से होगा। मैं किसी दूसरे पर आरोप नहीं लगाना चाहता, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान के नाते सारी जिम्मेदारी मेरी है।