माथे पर केसर का तिलक लगाने से होते है कई लाभ


केसर के कई फायदे होते है, अगर केसर को खाने में डाल दिया जाए तो खाने के स्वाद को बढ़ा देता है। वहीं पूजा पाठ में भी केसर का प्रयोग किया जाता है। वैसे तो केसर स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ साथ सुंदरता भी निखारता है। लेकिन आप को केसर के ज्योतिष लाभ के बारे में पता न हो। इस लेख में केसर के ज्योतिषिय लाभ के बारे में बता रहें है।

– केसर का तिलक देवी लक्ष्मी का ध्यान कर मस्तक पर लगाने से दिन शुभ होता है, व शुभ समाचार मिलते है।

– केसर से घर के मुख्यद्वार पर स्वास्तिक बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और परिवार में सुख-समृद्धि भी हमेशा बनी रहती है।

–  शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन केसर का तिलक माथे पर लगाने से घर में धन लाभ होता है। इसके साथ ही ऐसा करने से घर की धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है।

– केसर मिला मीठा दही खा कर दीपावली की रात तिजोरी की पूजा करने से व्यवसाय में तरक्की होती है।

-गुरु ग्रह कुड़ली में अशुभ फल दे रहा हो तो थोड़ा केसर लेकर माथे के बीचो-बीच लगा लें। ऐसा करने से गुरू ग्रह की कृपा प्राप्त होने लगती है।