

अभिनेता अर्जुन रामपाल के साले अमित गिल के खिलाफ एक एयर होस्टेस ने आज यौन शोषण का मामला आज दर्ज कराया। अमित ,अर्जुन की बहन कोमल के पति हैं। एयर होस्टेस का आरोप है कि अगस्त 2016 में अमित ने उसे अपने घर बुलाया और नशीली दवा पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ छेडखानी की और उसकी अश्लील तस्वीरें खींची। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने कहा है कि अमित को उसने 18 लाख रुपए निवेश के लिए दिए थे लेकिन उसने रकम का छोटा हिस्सा ही वापस किया। शेष रूपये देने की बात कहकर ही अमित ने उसे सांताक्रूज पश्चिम स्थित अपने घर आनंद विला बुलाया और उसके साथ बदसलूकी की। एयर होस्टेस की शिकायत पर पुलिस ने अमित के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है। अमित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (किसी तरह का नशीला पदार्थ मिलाकर नुकसान पहुंचाने), 354 (यौन शोषण) और 506 (आपराधिक इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एयर होस्टेस एक प्राइवेट एयर लाइंस में काम करती है।