जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने दो आतंकवादियों के शव बरामद किए


जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने दो आतंकवादियों के शव बरामद किए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार की सुबह यहां गश्त कर रही सेना की एक टुकड़ी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इसके बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. गोलीबारी के दौरान आतंकवादी मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान दो आतंकियों के शव मिले. खबरों के मुताबिक इस हमले में सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इससे पहले बुधवार को भी आतंकवादियों ने प्रदेश के पुलवामा जिले में हैंड ग्रेनेड के जरिये दो अलग-अलग हमलों को अंजाम दिया था. पहला हमला नेशनल कांफ्रेंस के नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर पर किया गया था जबकि दूसरे हमले में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चेकपोस्ट को निशाना बनाया था. इस पोस्ट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान तैनात थे. इन हमलों में भी कोई नुकसान नहीं हुआ था. उधर, रमजान के महीने को देखते हुए केंद्र सरकार के कहने पर सुरक्षा बलों ने राज्य में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर एकतरफा रोक लगाई हुई है.

इसके बावजूद आतंकवादी हमलों को अंजाम दे रहे हैं.