

जयपुर। जयपुर में जयपुर एवं टोंक जिले के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली रविवार से विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होगी। रैली के प्रथम दिन 3 दिसम्बर को जयपुर जिले के जमवारामगढ,़ विराटनगर एवं बस्सी के अभ्यर्थियों की भर्ती का कार्यक्रम रखा गया है। आमेर, दूदू, चाकसू, कोटखावदा एवं मौजमाबाद के अभ्यर्थियोें के लिए 4 दिसम्बर, जयपुर सांगानेर एवं किशनगढ़ रेनवाल के लिए 5 दिसम्बर, चौमू, फागी एवं आरटी-जेसीओ के लिए 6 दिसम्बर, फुलेरा, सांभर, शाहपुरा एवं आउटसाइडर के लिए 7 दिसम्बर, कोटपूतली के लिए 8 दिसम्बर तथा टोंक जिले व तहसील के लिए 9 दिसम्बर को भर्ती रैली आयोजित होगी। मेडिकल जांच एवं दस्तावेजों से संबंधित प्रक्रिया 10 से 14 दिसम्बर के बीच पूरी की जायेगी। रैली के लिए करीब 45,000 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है।