

एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा जिगर मुरादाबादी कि याद में 6, 7, 8 अप्रैल को मुरादाबाद में 3 दिवसीय कार्यक्रम कराया जा रहा है। उस सम्बन्ध में आज मुरादाबाद के 5 सितारा होटल में आयोजक द्वारा प्रेसवार्ता रखी गई थी। प्रेसवार्ता का समय 3 बजे बताया गया था, बताये गये समय से डेढ़ घंटा विलंब से शुरू हुई।
उसके बाद जब पत्रकारों ने अर्शी से जिगर साहब के बारे में सवाल किये, तो पहले जानकारी न होने पर इधर उधर के सवाल करने लगी। जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि आप पहले जिगर साहब के बारे में अपडेट हो जायें, तब वार्ता कर लेना। इस पर वो उखड़ गई, और पत्रकारों से बदतमीज़ी करने लगी। इस पर पत्रकारों ने वार्ता का बहिष्कार कर दिया, बाद में अर्शी खान व उनके साथी मीडिया कर्मियों से खेद व्यक्त करने लगे, लेकिन मीडिया कर्मी बाहर आ गये।