आसाराम के बेटे नारायण साईं की कोर्ट में पेशी कल


2013 में नाबालिग रेप केस मामले पर आज आसाराम को दोषी करार दिया गया है। वहीं गुरुवार को आसाराम के बेटे नारायण साईं को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आसाराम की तरह नारायण साईं पर भी कई गंभीर आरोप हैं। सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर रेप का केस किया था, इसी केस में नारायण साईं की आज कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कोर्ट से बुधवार की जगह पेशी गुरुवार को करने की गुहार की थी। कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए पेशी की तारीख को एक दिन के लिए बना दिया था।

नारायण साईं सूरत की लाजपोर जेल में करीब 4 साल से बंद

नारायण साईं सूरत की लाजपोर जेल में करीब 4 साल से बंद है। सूरत की दो बहनों आसाराम और नारायण साईं पर आरोप लगाए थे। नारायण साईं पर पीड़िता की छोटी बहन ने रेप का आरोप लगाया था। यह केस 10 साल पुराना था। पीड़िता के बयान के बाद और कई सबूतों के आधार पर पुलिस ने नारायण साईं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गिरफ्तारी के वक्त नारायण साईं ने सिख का भेष धर रखा था

पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद नारायण साईं अंडरग्राउंड हो गया था। एफआईआर दर्ज होने के करीब दो महीने बाद नारायण साईं हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त नारायण साईं ने सिख का भेष धर रखा था।