

जयपुर। जिला प्रशासन व कृषि विभाग जैसलमेर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले में संचालित विस्तार सुधार कार्यक्रम अन्तर्गत आत्मा परियोजना (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण) के तहत निर्मित जिला स्तरीय कृषि तकनीकी ज्ञान सन्दर्भ केन्द्र एवं सहायक निदेशक कृषि (वि.) कार्यालय का लोकार्पण जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व एवं उपनिवेशन राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने किया।
जैसलमेर जिले में जिला स्तरीय कृषि तकनीकी ज्ञान सन्दर्भ केन्द्र निर्माण स्वीकृति वर्ष 2016 में जारी की जाकर राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जोधपुर को 85 लाख की राशि आवंटित कर भवन निर्माण करवाया गया है, सहायक निदेशक कृषि (वि.) जैसलमेर कार्यालय का निर्माण 2016 में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जोधपुर को 21 लाख की राशि आवंटित कर भवन निर्माण करवाया गया है।
प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि जिले के किसानों को इस तकनीकी ज्ञान केन्द्र से कृषि के क्षेत्र मे किये जा रहे नवाचारों, कृषक प्रशिक्षण, कृषक गोष्ठियां, कृषक भ्रमण, फसल प्रदर्शन आदि कार्यक्रम का अधिकाधिक लाभ उठाकर वर्ष 2020 तक कृषि आय दुगुना करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक श्री छोटुसिंह भाटी ने जिले में कृषि क्षेत्र में किये जाने वाले कार्याें पर विचार व्यक्त किये एवं जिला स्तरीय तकनीकी ज्ञान संदर्भ केन्द्र से संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ अर्जित करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्रसिंह, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री, जिला कलक्टर कैलाश श्री चन्द मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामेश्वर लाल मीना एवं अन्य विभागों के अधिकारीयों सहित कृषि एवं उद्यान विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद् जैसलमेर श्री राधेश्याम नारवाल ने धन्यवाद दिया।