

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) जयपुर की टीम ने सोमवार को संभाग के जालोर जिले में नर्मदा नहर परियोजना के एक सहायक अभियन्ता जगदीश प्रसाद वर्मा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते सांचौर में गिरफ्तार कर लिया। उसने यह राशि एक ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में ली थी।
एसीबी के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता आलोक चन्द्र शर्मा ने बताया कि परिवादी बारा जिला निवासी ब्रजवल्लभ शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नर्मदा नहर परियोजना में ठेकेदारी का काम करता है। मेरे वर्क ऑर्डर का बिल अटका हुआ है। इसे पास करने की एवज में सहायक अभियन्ता जगदीश प्रसाद वर्मा एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत का सत्यापन कराने के पश्चात एसीबी ने आज ठेकेदार को एक लाख रुपए देकर सहायक अभियन्ता के पास भेजा। जालोर जिले के सांचौर में स्थित नर्मदा नहर परियोजना के सहायक अभियन्ता कार्यालय में परिवादी के जगदीश प्रसाद वर्मा को एक लाख रुपए थमाते ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली। जयपुर निवासी जगदीश प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।