ग्रामीणों को मौके पर राहत के लिए सजगता से प्रयास करे- जिला कलक्टर 


जयपुर। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे आगामी एक मई से आरम्भ होने वाले राजस्व लोक अदालत- न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में ग्रामीणों के प्रकरणाें का मौके पर निस्तारण करने के लिए सजगता से गम्भीर प्रयास करे।

 श्री महाजन गुरूवार को जिला कलेक्टे्रट सभागार में राजस्व अधिकारियाेंं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर पर अभियान में शामिल समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उनको प्रत्येक कैम्प में समय पर उपस्थित होने तथा इनमें अपने विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से जनता को लाभान्वित करने के लिए पाबन्द करे।
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को शिविरों में बटवारा, पत्थरगढी, सीमाज्ञान, नामांतरण व रास्ता खुलवाने सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के माध्यम से लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में चिन्हित लोगों के प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही भी इन शिविरों में सुनिश्चित की जाये। इसके अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में भी इन शिविरों में बकाया प्रकरणों का निस्तारण एवं अब तक करवाये गये कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्रों के संबंध में भी कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में न्याय आपके द्वार अभियान में शामिल सभी 15 विभागों राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि एवं उद्यानिकी, सैनिक कल्याण, आयुर्वेद, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, आयोजना व श्रम विभाग द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों एवं इस संबंध में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया गया। शाहपुरा के उपखण्ड अधिकारी श्री रवि विजय तथा कोटपूतली के उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चौधरी ने गत वषोर्ं के अभियान के अनुभव के आधार पर प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के संबंध में अपने सुझाव दिये।
बैठक के दौरान राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी तथा सुनवाई का अधिकार अधिनियम के बारे में भी एक सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों ने चर्चाओं का आदान प्रदान किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) डॉ. मोहनलाल यादव अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) डॉ. बी.डी कुमावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री सुनील भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरि सिंह मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री मोहम्मद अबूबक्र तथा जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अन्य कार्मिकों सहित संबंधित विभागाें के अधिकारी मौजूद थे।