कमाई में चाहते हैं बरकत, घर में ऐसे रखें लाफिंग बुद्धा


आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो अपनी कमाई में बरकत रखने की इच्छा न रखता हो। वैसे तो लोग इसके लिए लाखों जतन करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें सफलता प्राप्त नहीं होती। अगर आपका नाम भी इन्हीं लोगों की लिस्ट में शुमार है तो आपको घर में लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं लाफिंग बुद्धा रखने के तरीके के बारे में-

फेंगशुई के नियम के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अपने घर में दक्षिण पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है जो धन औ सुख को आकर्षित करती है। घर में रहने वालों की आमदनी बढ़ती है। नौकरी व्यवसाय आपके विरोधियों से आप परेशान हैं तो इसमें भी यह राहत दिलाता है।

किसी भी घर में पूर्व दिशा को परिवार के भाग्य और सुख शांति का स्थान कहा जाता है। आप अपने घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ाना चाहते हैं तो एक लाफिंग बुद्धा पूर्व दिशा में रखें जो अपने दोनों हाथों को उठाकर हंस रहे हों।

जिस तरह गणेश जी का मुंह दरवाजे की तरफ होना शुभ होता है उसी तरह मुख्य दरवाजे को देखता हुआ लाफिंग बुद्धा धन समृद्धि को आकर्षित करने वाला माना जाता है।

लाफिंग बुद्धा को घर या दफ्तर में जहां भी रखें इस बात का ध्यान रखें कि उसकी ऊंचाई आपकी आंखों के बराबर तक हो। यानी लाफिंग बुद्धा इस तरह हो कि आते आते आपकी सीधी नजर उस पर पड़े। अधिक ऊंचाई या नीचे इसे नहीं रखना चाहिए।