

जयपुर। साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जयपुर जिले की ग्राम पंचायतों में स्थित 490 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार (25 मार्च 2018) को बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस परीक्षा में नव साक्षर सम्मिलित होंगे। जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजू रावत ने बताया कि परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।