बेहद सावधान रहें ये तीन राशियां


आज एक बड़ी खगोलीय घटना घटित हो रही है। दरअसल आज की सुबह नौ बजकर 56 मिनट पर बुध ग्रह पृथ्‍वी के काफी नजदीक होगा। वहीं अगर बात करें राशियों की तो बुध इस समय मीन राशि में वक्री हैं। आपको बता दें कि बुध मीन राशि में बीते 22 मार्च को वक्री हुए थे और 15 अप्रैल तक इसी स्थिति में रहेंगे। इसके बाद वह मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे और 9 मई तक मार्गी रहेंगे।

बता दें कि मीन बुध की नीच राशि है और बुध के नीच राशि में जाने से स्थिति बहुत सघन बन जाती है। इसलिए विभिन्न राशि वालों को इस दौरान अपनी जन्मपत्रिका में बुध की स्थिति जानकर कुछ विशेष उपाय जरूर करने चाहिए, ताकि आपको बुध के अशुभ फल प्राप्त न होकर शुभ फलों की प्राप्ति हो।

मेष राशि : इस समय बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध की नीचतम स्थिति में आपको अपने दाम्पत्य संबंधों में संभलकर कदम बढ़ाना चाहिए और अपनी लाज व मर्यादा को बनाये रखना चाहिए। 9 मई तक बुध आपको थोड़ा आलसी प्रवृत्ति का बना सकते हैं और आप अपना काम निकलवाने के लिये झूठ का सहारा भी ले सकते हैं।

सिंह राशि : इस समय बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध की नीचतम स्थिति में आपको अपने कामों में सफलता प्राप्त करने के लिये थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा बुध से पृथ्वी के निकटतम होने के 30 मिनट पहले से और 30 मिनट बाद तक, यानी आज सुबह 09:56 से 30 मिनट पहले और 30 मिनट बाद तक आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

मकर राशि : इस समय बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। बुध की नीचतम स्थिति में आपको 9 मई तक अपशब्दों का प्रयोग करने से बचना चाहिए, खासकर कि अपने भाई-बहनों से, अन्यथा आपकी ख्याति एक लड़ाकू व्यक्ति के रूप में होगी। साथ ही आपको अपनी तरक्की के लिये थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।