

आमिर खान की बेटी ग्रीक स्टोरी यूरिपिडस मेडिया से डायरेक्शन में कदम रखने जा रही हैं। इस प्ले में अब आमिर के बेटे जुनैद भी शामिल हो गए हैं। प्ले के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी पूरी कास्ट का एक वीडियो इंट्रोडक्शन शेयर किया गया है। जिसमें जुनैद का नाम भी है।
किरदार का खुलासा नहीं : इस वीडियो में जुनैद के किरदार की जानकारी नहीं दी गई है। जुनैद के अलावा वीडियो में वरुण पटैल, सबरीन बाकेर, नोलन लेविस और दिव्येश विजयकर का भी इंट्रो करवाया गया है।
हेजल कीच भी आएंगी नजर : युवराज सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच इरा के प्ले में नजर आएंगी। इरा खान ने घुटनों पर बैठकर हेजल को इस प्ले में काम करने के लिए स्क्रिप्ट ऑफर की थी, जिसे हेजल ने एक्सेप्ट कर लिया था।इरा के बारे में हेजल कहती हैं कि हमने प्ले की रिहर्सल शुरू कर दी है।युवा सोच के साथ वह चीजों को अलग नजरिए से देखती है। उसे खुद पर बहुत भरोसा है और वह जानती है कि उसे कब क्या चाहिए।