भारतीय जनता पार्टी की सरकार गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी बनेगी : अर्जुनराम मेघवाल


केन्द्रीय जल संसाधन एवं संसदीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के नये भवन का लोकार्पण करने उदयपुर आये मेघवाल ने गुरूवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा की ही लहर हैं और वहां हमारी सरकारें बनेगी।  भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी द्वारा दिये गये बयान हमने आंखे बंद कर दी है आप हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कीजिये पर पूछे गये सवाल पर मेघवाल ने कहा कि परनामी ऐसा नहीं कह रहे है, वो कुछ और कहना चाहते हैं।  इस अवसर पर राजस्थान की उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि राज्य शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहा हैैं। उन्होंने आईसीएसआई के प्रयासों की सराहना करते हैं कहा कि इनसे यह सुनिश्चित हो सके कि देश के हर कोने से छात्र तेजी से बदलते पाठ्यक्रम को सीख सकें।