

शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत, शहरवासियों ने बिछाएं पलकपावडे़
जयपुर। भीलवाड़ा के जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय ’’भीलवाडा महोत्सव’’ का आगाज रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिता एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मंगलवार तक जारी रहेगा।
सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, विधायक श्री विट्ठलशंकर अवस्थी, जिला प्रमुख श्री शक्तिसिंह हाड़ा, नगर परिषद सभापति श्रीमती ललिता समदानी, नगरविकास न्यास अध्यक्ष श्री गोपाल खण्डेलवाल, दामोदर अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा, उद्य़ोग एवं व्यापार संघो के पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनो के प्रतिनिधियो, विभिन्न महिला संगठन, जनप्रतिनिधि-पार्षदगणों, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला कलक्ट््रेट में मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के बाद ’’भीलवाड़ा महोत्सव’’ का झंडारोहण किया। बाद में उन्होंने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभायात्रा कलेक्टे्रट परिसर से प्रारंभ होकर सेशन कोर्ट चौराहा, रेल्वे स्टेशन चौराहा, सूचना केन्द्र, राजीव गांधी मार्केट, गोलप्याऊ चोराहा होते हुए चित्रकूटधाम पर पहुंची। डेढ से दो किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा में सम्मिलित पर्यटन विभाग द्वारा आमंत्रित कलाकार तथा स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए तथा देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे स्केटिंक करते हुए नन्हे-नन्हे स्केटर चल रहे थे। हाथी, घोडे, बग्गियां, बैलगाड़ी, ऊंट सवारों के साथ साथ स्थानीय बैण्ड, पुलिस बैण्ड, संत निरंकारी बैण्ड, मशक बैण्ड, सहित विद्यालयों के बैण्ड , स्वयं सहायता समूह की महिलीाएं भी शामिल थे।
शोभायात्रा में पर्यटन विभाग के कलाकार शामिल थे जिनमें कच्छीघोडी, कालबेलिया, भपंगवादक, अलगोझा वादक, बहरुपिया कलाकार, मंसोरी ढोल, कलाजत्था के कलाकार, संगीतकला केन्द्र के कलाकार, शहनाई वादकों, के साथ माण्डल के गैर नृतक, बागोर के नट व रिंग कलाकार भी अपनी छटा बिखेर रहे थे। शोभायात्रा में मंदसोरी ढोल, तेैराताली नर्तक, सहरिया आदिवासी नर्तक तथा गायत्री परिवार की महिलाएं कलश के साथ चल रही थी।
शोभायात्रा में जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल एवं पुलिस अधीाक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा के साथ प्रशिक्षु आईएएस श्री रोहिताश्व तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री राजेन्द्र सिंह कविया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड, पूर्व संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री श्याम सुन्दर जोशी़, मीडियाकर्मी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सेवानिृवत अधिकारी/कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिकगण सहित बडी संख्या में गणमान्यजन शामिल थे।