

जोधपुर। जोधपुर में चल रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर गुरुवार दोपहर में महानायक अभिताभ बच्चन मुंबई लौट गए। उन्हें देखने के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा।
गत सप्ताह बिगबी अत्यधिक थकावट के चलते अस्वस्थ भी हो गए थे। तब मुंबई से चार डॉक्टरों की टीम ने यहां आकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था और तब वे पूरी तरह स्वस्थ पाए गए। बिगबी पिछले 10-12 दिनों से जोधपुर में ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त रहे। वे लगातार काम करते रहे। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान अभी जोधपुर में ही हैं। वे दो दिन पहले अपना जन्मदिन मनाकर मुंबई से जोधपुर लौटे हैं।
इधर, आज दोपहर में अभिताभ बच्चन के मुंबई जाने की खबर लगते ही एयरपोर्ट पर प्रशंसकों का काफी जमावड़ा भी हो गया। कार से उतरकर बच्चन ने प्रशंसकों का अभिवादन भी स्वीकार किया।