बिग बी ने रिकॉर्ड किया ‘102 नॉट आउट’ के लिए गीत


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने तबीयत ठीक न होने के बावजूद अपनी आने वाली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के लिए देर रात एक गीत रिकार्ड कराया हैं। दिग्गज अभिनेता ने यह जानकारी ट्विटर और ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की हैं। गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें अमिताभ ने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “संगीत जगत की न कोई सीमा है और न ही आराम। देर रात और तबीयत खराब होने के बावजूद। 102 नॉट आउट के लिए एक अतिरिक्त गाना। मतलब, प्रोडक्शन वाले एक नॉन- सिंगर से ऐसा कैसे करा सकते हैं.. ।”

दिग्गज निर्देशक उमेश शुक्ला की ‘102 नॉट आउट’ में ऋषि कपूर भी हैं। इसमें बच्चन 102 और ऋषि 75 वर्षीय अभिनेता की भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दे की फिल्म चार मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।