

बिग बॉस सीज़न 12 को शुरु हुए लगभग एक हफ्ते हो चुके हैं, और इस शो में घरवालों ने 6 दिन पूरे कर लिये हैं. अब जब वीकेंड का वार आया और शो के होस्ट सलमान खान को पता चला कि पहले ही हफ्ते में घरवाले चैन से नहीं रहे. सलमान खान ने घरवालों को जमकर डांटा फिर बाद में ऐसा सरप्राइज दिया कि सब खुश हो गए.
सलमान ने घरवालों को क्यों डांटा ?
पिछले एक हफ्ते में बिग बॉस के घर में इतने ड्रामे हुए कि वीकेंड के वार में पहले एलिमिनेशन को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक थे.हर कोई ये जानना चाहता था कि इस हफ्ते घर से बेघर कौन होगा ? फिर सलमान जैसे ही आए उन्होंने जिस तरह से घरवालों को डांटा उससे सबको यकीन हो गया कि आज कोई ना कोई बेघर होगा. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी के साथ उनके जोड़ीदार निर्मल को बिग बॉस द्वारा नोमिनेट किया गया था.
खबरों के मुताबिक डांटने के बाद सलमान ने सबको बोला कि आज घर से कोई बाहर नहीं जाएगा ये सुनकर घरवाले सरप्राइज हो गए. सलमान ने वीकेंड के वार की शूटिंग में ये सरप्राइज कंटेस्टेंट्स को दिया.
क्या चल रहा है शो में ?
घर की कैप्टन कृति वर्मा और रौशमी बनी है और सबकी राय से करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और निर्मल सिंह को बिग बॉस की जेल में भेज दिया गया था. जहां उनतक कोई लग्जरी सामान नहीं पहुंचना है लेकिन सोमी ने उनकी मदद की और कैप्टन की बात भी नहीं मान रहीं. इसलिए सोमी और उनकी बहन सबा की कैप्टन से कहासुनी हो गई. इसके अलावा भी सब अपनी-अपनी मन की ही कर रहे हैं जो शो के खिलाफ था. इसपर ही सलमान खान ने सारे कंटेस्टेंट्स को जमकर डांट लगाई.