

एक बिल्डर समेत 3 के भवन सीज, 50 लाख से अधिक की लीज बकाया…
जयपुर। बकाया वसूली को लेकर जयपुर नगर निगम ने अब सख्ती से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत निगम के मोतीडूंगरी जोन ने आज राजापार्क, जगतपुरा और मालवीय नगर इलाके में सीजर की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
निगम की मोतीडूंगरी जोन की राजस्व शाखा की टीम कार्रवाई के लिए सबसे पहले राजापार्क स्थित एसी मार्केट पहुंची और बेसमेंट समेत पूरी मंजिल को सीज कर दिया। इस मार्केट में बनी दुकानदारों पर करीब 9 लाख 91 हजार रूपये यूडी टैक्स के बकाया थे, ऐसे में निगम ने इस पूरी बिल्डिंग को सीज कर दिया।
हालांकि निगम की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने खासा विरोध जताया। व्यापारियों का आरोप है कि निगम बिना नोटिस जारी किए ही सीज कर दिया।
इसके बाद निगम की टीम जगतपुरा जेटीएम माॅल पहुंची। इस दौरान निगम ने मंगलम बिल्डर ग्रुप के कार्यालय की बिल्डिंग को सीज कर दिया। मंगलम बिल्डर पर करीब 50 लाख रूपये से ज्यादा का यूडी टैक्स बकाया था। टीम बाद में मालवीय नगर अपेक्स सर्किल जलसा माॅल पहुंची। टीम ने यहां विज्ञापन शुल्क का 6 लाख रूपये बकाया होने पर बिल्डिंग को सीज कर दिया।
निगम अधिकारियों के मुताबिक यूडी टैक्स के बकाया को लेकर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।