बीकानेर : शिविर में 138 लोगों ने किया रक्तदान


बीकानेर स्वर्णकार नवयुवक समिति व श्रीकृष्ण सेवा समिति संस्थान के 8 वें संस्थान के 8 वें स्थापना दिवस पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सहित सर्व समाज व धर्म समुदाय के लोगों के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महिलाओंमुस्लिमराजपूत व स्वर्णकार समाजमराठा व बंगाली कारीगरों सहित 138 लोगों ने रक्तदान महादान के यज्ञ में आहूति दी।

      रक्तदान शिविर का आगाजभगवान श्रीरामदेवी दुर्गा तथा अजमीढ़जी महाराज की पूजा आरती के बाद शुरू हुए शिविर में पी.एम.अस्पताल की रक्त बैंक के प्रभारी डॉ.देवराज आर्यचिकित्सा  प्रभारी डॉ.कुलदीप मेहरा,स्वर्णकार नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजय कुमार लावटउपाध्यक्ष महावीर मौसूण,भूराराम मौसूण,  हरि ओम मौसूणश्रीकृष्ण सेवा समिति संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुन्दर धुपड़बगीची पंचायत मैढ़ सुनारान बीकानेर के अध्यक्ष गणेश लाल डांवरउपाध्यक्ष मूलचंद जोड़ासचिव विजय राज डांवरसमाज सेवी देवजी लावटरामजी कडे़लसमाज सेवी भूरमल सदेवड़ासूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार सोनीसामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम मौसूणमूलचंद धुपड़राधेश्याम कड़ेलरामजी कड़ेल सहितशिव नारायण मौसूण सहित अनेक गणमान्य लोगों ने आरती करवाई तथा चिकित्सकों व रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।     रक्तदान करने वालों में पतिपत्नी व श्वसुर के साथ भाईभाईपिता-पुत्र शामिल थे। रक्त बैंक के चिकित्सा अधिकारी डॉ.कुलदीप मेहरा ने रक्तदान महादान की विशेषताओं से अवगत करवाया। श्री कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी तथा स्वर्णकार नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजय कुमार लावट ने बताया कि इससे पूर्व आयोजित शिविरों में 650 लोग स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं। समिति एवं संस्थान की ओर से पी.बी.एम. अस्पताल के कैंसर विभाग के पास स्थाई रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए 2अप्रेल से विभिन्न वार्डों के पास निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। समिति पेयजल की सेवा पिछले 8 वर्षों से लगातार कर रही हैं ।