बीकानेर: सर्व कामगार सेवा संघ राजस्थान ने बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) में मास्टर प्लान 2025 के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करवाई है। संघ का कहना है कि पूगल रोड स्थित चकगर्बी क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों को पिछले मास्टर प्लान (2023-24) में रिहायशी क्षेत्र के रूप में अंकित किया गया था, जबकि नए मसौदे में इन्हें औद्योगिक क्षेत्र दर्शाया गया है।
प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल पुरोहित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी कचहरी परिसर स्थित पब्लिक पार्क में एकत्र हुए। बैठक की अध्यक्षता त्रिलोक चंद भाखर ने की। इसमें आगामी शुक्रवार शाम 5 बजे फिर से प्रस्तावित स्थल पर सभी कॉलोनीवासियों को जुटने का आह्वान किया गया।
पुरोहित ने कहा कि यदि प्रस्तावित बदलाव लागू होता है तो चकगर्बी क्षेत्र की 50 हजार से अधिक आबादी प्रभावित होगी और हजारों परिवारों को बेघर होना पड़ेगा। कॉलोनीवासियों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि नगर नियोजन विभाग ने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया, तो वे आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर संघ की संघर्ष समिति के आर.एस. हर्ष (प्रदेश महामंत्री), धन्ना दास (जिला अध्यक्ष), त्रिलोक चंद भाखर, राजेंद्र सैन, भरत सिंह, मांगीलाल, विक्रम सिंह, पूनम बिश्नोई, संतोष बिश्नोई, शंकर कुकणा, गोविंद पुरोहित, जयदेव रामावत, गोपाल सिंह, पूनम ज्याणी, श्रवण आचार्य, सहीराम चौधरी, तेजाराम भाट, महेंद्र भाट, दलीप भाट सहित सैकड़ों निवासी मौजूद रहे।

