बीकानेर : दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद् सभागार में हुआ प्रारम्भ


बीकानेर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सक्षम कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायत स्तरीय जीआईएस बेस्ड आई.एन.आर.एम. प्लान तैयार किये जाने हेतु तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियों का संभाग स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला परिषद् सभागार में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती सुशीला सिंवर, जिला प्रमुख बीकानेर ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि सूचनाओं का सम्प्रेषण लाभार्थियों से करे तथा ग्रामीण जन को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने का कार्य किया जावे तथा जनता के बीच रहकर ग्रामीण विकास योजनाओं के लाभार्थियों योजनाओं की जानकारी देवे। जिला परिषद् बीकानेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि ज्ञान कभी निष्फल नहीं जाता है अतः व्यक्ति को प्रत्येक दिन कुछ न कुछ नया सीखना चाहिये तथा सफलता की शुरूआत प्रारम्भ से होती है, अतः प्रत्येक दिन सीखने का प्रयास करे। अधिशाषी अभियन्ता(ईजीएस) सुरेश खत्री ने बताया कि एस.पी.डब्ल्यू.डी उदयपुर के कार्यक्रम निदेशक जुनेद खा ने आई.एन.आर.एम प्लान तैयार करने की विस्तृत जानकारी देते हुए,प्रोजेक्टर पर पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन द्वारा जानकारी दी। इसी क्रम में दक्ष प्रशिक्षक जगदीश मेनन, हेमन्त शर्मा व विवेक शाह ने विभिन्न विषयो पर व्याख्यान दिये। कार्यशाला में बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू व श्रीगंगानगर के तकनीकी अधिकारियों व कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने भागीदारी निभायी। प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र दिनांक 22.03.18 को सम्पन्न होगा। कार्यशाला का संचालन प्रशिक्षण समन्वयक सुनील जोशी ने किया।