पीएम मोदी की अगुआई में डैमेज कंट्रोल में उतरी बीजेपी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार कठुआ और उन्नाव रेप कांड पर मोर्चा संभाला. चार दिन से चौतरफा आलोचना झेलने के बाद पीएम मोदी ने कह दिया हम शर्मसार हैं, इन घटनाओं ने मानवीय झकझोर दिया है. लेकिन बीजेपी का डैमेज कंट्रोल करने वाले पीएम अकेले नहीं थे. सुबह से ही पार्टी ने इसकी कोशिश शुरू कर दी थीं.

सुबह से सीएम योगी सामने आए, फिर गृहमंत्री राजनाथ सिंह आए, बीजेपी के प्रवक्ताओं ने कठुआ और उन्नाव की धीरे धीरे निंदा शुरू की. सीबीआई तड़के ही हरकत में आ गई. सुबह साढ़े चार बजे उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर माखी थाने के 6 पुलिसवालों को हिरासत में ले लिया.

खबर है कि कठुआ मामले में चार्जशीट के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दो मंत्रियों लाल सिंह और चंद्रप्रकाश गंगा ने बीजेपी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.