राष्ट्रीय राजधानी सहित विपक्ष शासित राज्यों में सरकार चलाने की कोशिश कर रही है भाजपा : केजरीवाल


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्यपाल और उप राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी सहित विपक्ष शासित राज्यों में सरकार चलाने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया है कि राज्यपाल और उप राज्यपाल चुनी हुई सरकारों को दरकिनार करते हुए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं । उन्होंने ट्वीट कर कहा, दिल्ली सहित विपक्ष शासित सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी राज्यपाल और उपराज्यपाल के सहारे सीधे तौर पर सरकार चलाने की कोशिश कर रही है । राज्यपाल और उपराज्यपाल चुनी हुई सरकारों को दरकिनार कर अधिकारियों की बैठक बुला रहे हैं और उन्हें दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं ।

केजरीवाल कई मौकों पर अतीत में भी भाजपा पर उनकी सरकार के काम काज में बाधा डालने का आरोप लगाते रहे हैं ।