भाजपा प्रदेशाध्यक्ष परनामी कल से गुजरात के चुनावी दौरे पर


जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी गुजरात के चुनावों में तीन दिवसीय दौरा करेंगे। भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख आनन्द शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी 6, 7 एवं 8 दिसम्बर को गुजरात चुनावों में तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे 6 दिसम्बर को अहमदाबाद से जामनगर जाकर अपराह्न 3 बजे खीजड़ा मन्दिर, जामनगर में सांसद पूनम मांडल व जिला संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम 6 बजे जामनगर में 8 विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा 7 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे लूनावाड़ा विधानसभा में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और 8 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे डबोई में 16 विधानसभा के प्रमुख समाज एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।