

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुजरात में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का आज यहां दावा किया। संत गुरू घासीदास जयंती समारोह के शुभारंभ के लिए अल्प प्रवास पर आये डॉ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी पहले से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहे हैं। उनके नाम पर सर्वाधिक चुनाव हारने का रिकार्ड है।
उन्होंने प्रदेश में अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में होना बताया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अधिक महत्व देने की बात से इंकार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते अजीत जोगी सहित सभी पार्टी और उनके नेताओं को वे महत्व देते हैं।