

कांग्रेस के सपोर्टर और पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (PAAS) के नेता हार्दिक पटेल ने तमाम एग्जिट पोल पर सवाल उठाए है। उन्होंने शनिवार को दावा किया कि गुजरात में बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए शनिवार और रविवार रात को वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी करेगी।
बता दें कि 18 दिसंबर को गुजरात की 182 और हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के नतीजों का एलान होगा। हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा, ”गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है पार्टी का पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी, ताकि कोई सवाल ना उठाए। ”बीजेपी चुनाव हार रही है, इसलिए शनिवार और रविवार की रात ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। अगर इसमें कामयाबी नहीं मिली तो बीजेपी को सिर्फ 82 सीट ही मिलेंगी।” बता दें कि एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 110-120 और कांग्रेस को 65-70 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, हिमाचल में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान भी है।