

जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी BMW ने इंडिया बाइक वीक 2017 के दौरान भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लांच कर दिया है. इन दोनो बाइक्स को नाम BMW K 1600 B और R nineT racer है जिसमें BMW K 1600 B एक फुली फेयर्ड बैगर मोटरसाइकल है, जबकि R nineT racer आर नाइन टी स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है.
कीमत
कीमत की बात करें तो BMW K 1600 B को भारत में 29 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया गया है. जबकि बीएमडब्ल्यू R nineT racer की एक्स शोरूम कीमत 17.30 लाख रुपए है.
BMW K 1600 B
कंपनी ने इसमें 1649सीसी का 6 सिलिंडर इंजन दिया गया है जोकि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन 160 हॉर्सपावर की ताकत और 175 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक के ट्रांसमिशन सिस्टम में क्विकशिफ्टर के साथ ही रिवर्स गियर भी दिया गया है.
BMW R nineT racer
वहीं BMW R nineT racer बाइक में 1170सीसी का एयर कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है और इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है. यह इंजन अधिकतम 110 हॉर्सपावर की ताकत और 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.